लहसुन का स्वाद बहुत अच्छा होता है यदि खाने में सब्जी हमारे पसन्द की नहीं है लेकिन लहसुन का अचार है तो हम उसी सब्जी को इस अचार के साथ बड़े ही चाव के साथ खा सकते है लहसुन खाना स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा माना जाता है हमारे द्वारा बताई गई विधि से आप अच्छी प्रकार का लहसुन का अचार बना सकते है।
बनाने की सामग्रीः-(Ingredients)
250 ग्राम लहसुन (छिलका हटा देंगे)
2 छोटी चम्मच सौंफ
साबुत सुखी लाल मिर्च
आधा चम्मच से थोडा सा कम कलौंजी
सफेद नमक
खाने वाला तेल
शहद
हींग
सिरका 500 एम.एल
बनाने की विधिः-(Method)
एक पतीले में सिरका लेकर छान लेंगे पतीले में पानी नहीं होना चाहिए इसमें मीडियम साईज की चार कड़छी शहद लेकर अच्छे से मिला देंगे।
फिर साथ में लहसुन डाल देंगे व लाल मिर्च डाल देंगे सवा चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिला देंगे।
फिर गैस जलाएंगे और छौंक तैयार करने के लिए बड़ी कड़छी लेकर गैस पर रख देंगे व दो चम्मच तेल डाल देंगे तेल गर्म होने के बाद सौंफ और कलौंजी डाल देंगे गैस बंद कर देंगे।
फिर हल्की सी हींग डाल देंगे और छौंक को पतीले में डाल देंगे। अच्छे से मिक्स कर देंगे छोंक लगाने के बाद गर्म नहीं करना है। केवल छौंक ही लगाना है।
फिर प्लास्टिक या काँच की सुखी बरनी लेकर डाल देंगे टाईट बंद कर देंगे व दो हफ्ते के लिए रख देंगे दो हफ्ते बाद काम ले सकते है।
आप इसको बनाने की पूरी विधि निम्न वीडियो में भी देख सकते है।
Video recipe for vinegar garlic pickle
Next:- सोया साॅस बनाने की विधि Soya Sauce Recipe
Garlic pickle recipe in hindi, lahsun ka achar banane ki vidhi, easy method for garlic pickle, vinegar garlic pickle recipe in hindi
Garlic pickle recipe in hindi, lahsun ka achar banane ki vidhi, easy method for garlic pickle, vinegar garlic pickle recipe in hindi
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete